सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड रखने के लिए लगे तीनों स्टोरेज यूनिट खराब

समस्तीपुर : विपरीत परिस्थितियों में लोगों को जीवनदान देने वाला ब्लड बैंक पिछले कुछ महीनों से खुद वेंटिलेटर पर जिंदा है़ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड रखने के लिए लगे तीनों स्टोरेज यूनिट खराब है़ उसे ठीक करवाने के बजाय सामान्य फ्रीज में ब्लड को रख कर किसी तरह से काम चलाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 5:09 AM

समस्तीपुर : विपरीत परिस्थितियों में लोगों को जीवनदान देने वाला ब्लड बैंक पिछले कुछ महीनों से खुद वेंटिलेटर पर जिंदा है़ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड रखने के लिए लगे तीनों स्टोरेज यूनिट खराब है़ उसे ठीक करवाने के बजाय सामान्य फ्रीज में ब्लड को रख कर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है़ उसमें हमेशा ब्लड के खराब होने का डर बना रहता है़ रक्त दान करने वाले महादानियों का अनमोल रक्त विभागीय अनदेखी के कारण बरबाद होने की स्थिति में है़ जिले में सबसे ज्यादा कैंप लगाकर ब्लड डोनेट करने वाली संस्था हिंदु पुत्र के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ बादल ने इस मामले को लेकर आपत्ति जतायी है़ उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए़

33 लाख की लगी है स्टोरेज यूनिट. ब्लड बैंक में यूएसए मेड तीन ब्लड स्टोरेज यूनिट लगायी गयी थी. जानकार सूत्रों की मानें तो इन तीनों यूनिट पर सरकार को करीब 33
लाख रुपये की लागत आयी थी़ इनमें दो मशीनें करीब तीन माह पूर्व ही खराब हो गयी थी़ं तीसरे स्टोरेज
यूनिट से किसी प्रकार काम चलाया
जा रहा था, लेकिन वह भी अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में खराब हो गयी. प्रत्येक ब्लड स्टोरेज फ्रीज में तीन सौ यूनिट ब्लड को स्टोर कर रखने की क्षमता है़ ऑटोमेटिक टेंप्रेचर मेंटेन करके यह फ्रीज
ब्लड को 35 दिनों तक खराब होने से बचाये रखता है़
ब्लड बैंक का हाल बेहाल
तीन महीनों से खराब है ब्लड स्टोरेज यूनिट
सामान्य फ्रिज में रखा जाता है ब्लड
हिंदू पुत्र के कार्यकर्ताओं ने जतायी आपत्ति
बैंक में मौजूद ब्लड की स्थिति
ए पॉजिटिव 0 यूनिट
ए निगेटिव 0 यूनिट
बी पॉजिटिव 0 यूनिट
बी निगेटिव 1 यूनिट
एबी पॉजिटिव 1 यूनिट
एबी निगिटिव 1 यूनिट
ओ पॉजिटिव 27 यूनिट
ओ निगेटिव 1 यूनिट

Next Article

Exit mobile version