मरीज की मौत पर तोड़फोड़
समस्तीपुरः शहर के धर्मपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गयी. महिला मरीज की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. परिजनों के तेवर को देख अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी चुपके से खिसक गए. मृतक मुफस्सिल थाना के दादपुर निवासी रघुनाथ राय की […]
समस्तीपुरः शहर के धर्मपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गयी. महिला मरीज की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. परिजनों के तेवर को देख अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी चुपके से खिसक गए. मृतक मुफस्सिल थाना के दादपुर निवासी रघुनाथ राय की पत्नी संगीता देवी बतायी गयी है. परिजनों ने बताया कि संगीता देवी को अपेंडिस का ऑपरेशन कराने के लिए मंगलवार को भर्ती कराया गया. भर्ती के दौरान अस्पताल के डॉक्टर को सात हजार रुपये जमा किया गया था.
इसके बाद बुधवार की सुबह संगीता का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के द्वारा फिर से दस हजार रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर मरीज की जिम्मेदारी नहीं लेने की बात कही गयी. परिजनों ने कहा कि हम लोगों ने डॉक्टर से कहा कि रुपये की व्यवस्था की जा रही है. आप इलाज करें. लेकिन डॉक्टर ने इलाज नहीं शुरु किया. जिसके कारण दिन के बारह बजे ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी और बाद में उसकी मौत हो गयी.
मौत की सूचना से परिजन आक्रोशित हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ अस्पताल के सामने जमा हो गया. भीड़ के तेवर देख डॉक्टर व कर्मी खिसक गए. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. लोगों ने शल्यकक्ष, डॉक्टर चैंबर में घुसकर कुर्सी, टेबल, टीबी आदि को तोड़ डाला. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ने लोगों को समझा कर मामला शांत किया. इस मामले में मृतका के भैंसुर विश्वनाथ राय का बयान पुलिस दर्ज किया.