समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर घाट के समीप बांध किनारे बसे करीब एक दर्जन घर सोमवार की दोपहर जलकर खाक में तब्दील हो गये. इसमें करीब पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों व स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Advertisement
सिलिंडर फटा, 12 आशियाने खाक
समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर घाट के समीप बांध किनारे बसे करीब एक दर्जन घर सोमवार की दोपहर जलकर खाक में तब्दील हो गये. इसमें करीब पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों व स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया गया […]
बताया गया है कि सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे उक्त स्थल पर बांध पर बसे शत्रुघ्न साह के घर में खाना बनाने के क्रम में अचानक सिलिंडर फटने से आग लग गयी. देखते ही देखते अग्नि ने अपना रुौद्र रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में आने से शत्रुघ्न साह के घर सहित गनौर साह, सुखदेव साह,मनोज केसरी,विनोद केसरी,मोस्मात मीना देवी, सुरेश साह, दीपक साह आदि के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी दिनेश सहनी ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल प्लास्टिक व वैकल्पिक भोजन मुहैया कराने की बात कही है. वहीं स्थानीय पंसस व प्रखंड उप प्रमुख शिवशंकर महतो,पंसस नीरा देवी ने अपने स्तर से तत्काल भोजन व रसद आपूर्ति की मदद के साथ-साथ प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
घाट पर मची अफरातफरी
आग का भयावह रूप देख मथुरापुर घाट जैसे भीड़-भाड़ वाली जगह पर कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.आग की लपटें व धुआं से पूरा इलाका काली धुंध में बदल गयी. वहीं बार-बार तेज आवाजों की गंजों से लोग इधर-उधर भागने लगे.बता दें की उक्त स्थल से दरभंगा, कल्याणपुर, खानपुर, शिवाजीनगर आदि जगहों पर जाने वाले लोग गाड़ी पकड़ते हैं.
माेरवा में सिलिंडर विस्फोट से घर में लगी आग
लाखों के सामन जलकर हो गये खाक
बिजली की चिंगारी से घर में लगी आग
खलिहान में लगी आग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement