ग्रामीण बैंक में लगी आग पांच लाख के सामान जले

सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के नरघोघी पंचायत स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खजूरी में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. बैंक के कमरे से आग की लपटें निकलते देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:34 AM

सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के नरघोघी पंचायत स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खजूरी में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. बैंक के कमरे से आग की लपटें निकलते देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना घटहो ओपी पुलिस को दी. अगलगी की सूचना मिलते ही घटहो ओपी प्रभारी सरयुग मिस्त्री ने दमकल कर्मी को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गये. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग वहां पर पहुंच नहीं पा रहे थे. दमकल आने के बाद बैंक के कमरे की खिड़की को तोड़कर करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घरों को खाली कर बाहर निकले लोग
अगलगी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी अपने घरों को खाली कर खुले आसमान के नीचे आ गये. ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना बैंककर्मियों को भी दी.
ग्रामीण बैंक में
सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक समेत सभी बैंककर्मी बैंक परिसर में पहुंच गये. शाखा प्रबंधक विश्व मोहन कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
कागजात जले, कैश बचा. अगलगी की इस घटना में बैंक के दो कंप्यूटर, दो यूपीएस, नौ बैट्रियां, एसी व फर्नीचर, स्टेशनरी व बैंक का रजिस्टर के साथ आवश्यक कागजात एवं ग्राहकों के खुले खातों के आवेदन जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. इस बाबत शाखा प्रबंधक ने बताया कि करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कैश पूरी तरह बचा हुआ है. कुछ स्टीम भी जलने से बच गये हैं.
घटहो ओपी के नरघोघी पंचायत स्थित शाखा में हुई घटना
दमकल आने के चार घंटे बाद
आग पर पाया गया काबू
बैंक में रखे दो कंप्यूटर, नौ बैट्रियां, एसी, फर्नीचर, स्टेशनरी व कागजात जल कर राख

Next Article

Exit mobile version