ग्रामीण बैंक में लगी आग पांच लाख के सामान जले
सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के नरघोघी पंचायत स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खजूरी में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. बैंक के कमरे से आग की लपटें निकलते देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद […]
सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के नरघोघी पंचायत स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खजूरी में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. बैंक के कमरे से आग की लपटें निकलते देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. उसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना घटहो ओपी पुलिस को दी. अगलगी की सूचना मिलते ही घटहो ओपी प्रभारी सरयुग मिस्त्री ने दमकल कर्मी को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गये. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग वहां पर पहुंच नहीं पा रहे थे. दमकल आने के बाद बैंक के कमरे की खिड़की को तोड़कर करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.