एलआइसी में भी दूसरे, चौथे शनिवार को छुट्टी
समस्तीपुर : बैंक की तर्ज पर अब भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश मिलेगा. इसके संबंध में आदेश जारी हो गया है. समस्तीपुर में इससे अब अधिकारियों व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी देवाशीष पांडा ने इस संबंध में आदेश जारी किये […]
समस्तीपुर : बैंक की तर्ज पर अब भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश मिलेगा. इसके संबंध में आदेश जारी हो गया है. समस्तीपुर में इससे अब अधिकारियों व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी देवाशीष पांडा ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण ने बताया कि एलआइसी के अधिकारी और कर्मचारी पिछले कई वर्ष से केंद्रीय कर्मचारियों की तरह शनिवार के अवकाश की मांग कर रहे थे. एलआइसी में शनिवार को आधे दिन कार्यालय खुलता है.
श्री नारायण के मुताबिक पूरे देश में एलआइसी के 1.2 लाख अधिकारी व कर्मचारी हैं, जबकि उत्तर बिहार में करीब पांच हजार अधिकारी और कर्मचारी हैं. अधिकारियों के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी देने के पीछे एक कारण यह भी है कि इसकी वजह से कार्य के घंटे कम नहीं होंगे और तमाम प्रशासनिक खर्च आधे रह जायेंगे. क्योंकि हर शनिवार को आधे दिन के लिए कार्यालय खोले जाने की वजह से बहुत से खर्च तो होते ही हैं. इधर, यूनियन के नेताओं के मुताबिक उन्हें बैंक की तर्ज पर दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश मिल गया है, लेकिन केंद्रीय कर्मियों और जनरल इंश्योरेंस के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरह सभी शनिवार को छुट्टी की मांग जारी रहेगी.