वैन की ठोकर से किशोर की मौत सड़क जाम कर मांगा मुआवजा
कल्याणपुर : घायल युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ जनार्दनपुर काली स्थान चौक के पास जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. मृत किशोर राजा कुमार के परिवार में अब कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं रहा है. सरकार चार लाख मुआवजा दे. थाना प्रभारी मधुरेंद्र किशोर, एएसआई शैलेंद्र […]
कल्याणपुर : घायल युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ जनार्दनपुर काली स्थान चौक के पास जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. मृत किशोर राजा कुमार के परिवार में अब कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं रहा है. सरकार चार लाख मुआवजा दे. थाना प्रभारी मधुरेंद्र किशोर, एएसआई शैलेंद्र सिंह, एएसआई आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. बीडीओ से बात कर तत्काल बीस हजार रुपये दिये जाने की बात कही गयी. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवर राय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं पीड़ित परिवार को दी जाएगी.