समस्तीपुर : जिले में अगले एक-दो दिनों में फिर से थंडरस्टॉर्म सक्रिय होने की उम्मीद है. ‘नॉरवेस्टर’ नाम से प्रचलित इस तूफान की वजह से पिछले सप्ताह भी गरज एवं आंधी-पानी के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में इसके फिर से सक्रिय होने की आशंका है. इससे अगले दो-तीन दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों सूबे में थंडरस्टॉर्म की स्थिति बन गयी है.
Advertisement
तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना
समस्तीपुर : जिले में अगले एक-दो दिनों में फिर से थंडरस्टॉर्म सक्रिय होने की उम्मीद है. ‘नॉरवेस्टर’ नाम से प्रचलित इस तूफान की वजह से पिछले सप्ताह भी गरज एवं आंधी-पानी के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में इसके फिर से सक्रिय होने […]
दरअसल, ग्रीष्म ऋतु में उत्तर-पश्चिम भारत में स्थित मरूस्थल पर मिलने वाला न्यूनतम वायु दाब क्षेत्र बढ़कर संपूर्ण छोटानागपुर पठार को भी आवृत्त कर लेता है. इसके कारण स्थानीय एवं सागरीय आर्द्र हवाओं का परिसंचरण इस ओर प्रारंभ हो जाता है. स्थानीय प्रबल तूफानों का जन्म होता है. मूसलाधार वर्षा एवं ओलों के गिरने से यहां तीव्र गति वाले प्रचंड तूफान भी बन जाते हैं. इसका कारण स्थलीय गर्म एवं शुष्क वायु का सागरीय आर्द्र वायु से मिलना है. इस बीच यहां तापमान बढ़ने व हवा की तीव्रता की वजह से अलग-अलग स्थानों पर बादल और फिर स्थानीय बारिश होती है. ऐसा वायुमंडल में नमी रहने के कारण होता है.
इस बार इसका असर प्रचुरता से दिख रहा है. यह स्थिति प्रत्येक साल मध्य मार्च से लेकर मध्य मई तक रहती है तथा इस बीच प्रत्येक साल औसतन दस बार इस तरह की स्थिति बनती है. गुरुवार को ‘थंडरस्टॉर्म’ की स्थिति बनने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी.
थंडरस्टॉर्म फिर सक्रिय, गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत,अगले दो-तीन दिनों तक तेज आंधी के साथ हो सकती है ओलावृष्टि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement