अधेड़ से छीने “1.50 लाख

समस्तीपुर : शहर के टुनटुनिया गुमटी के पास सोमवार की दोपहर झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने 1.50 लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित ने इस संबंध में नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़ित शहर के बारह पत्थर निवासी सुरेश प्रसाद साह हैं. पुलिस के समक्ष पीड़ित ने बताया कि उनके घर बेटे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:00 AM
समस्तीपुर : शहर के टुनटुनिया गुमटी के पास सोमवार की दोपहर झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने 1.50 लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित ने इस संबंध में नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़ित शहर के बारह पत्थर निवासी सुरेश प्रसाद साह हैं.
पुलिस के समक्ष पीड़ित ने बताया कि उनके घर बेटे की शादी तय है. इसी की तैयारी को लेकर बैंक से रुपये निकासी करने के लिए आये थे. सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर वह पैदल ही अपने आवास की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में टुनटुनिया गुमटी के निकट उचक्के ने झपट‍्टा मारकर उसके झोले छीन लिये. जब तक वह कुछ समझ पाते उचक्का भीड़ का फायदा निकल कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद वह सीधे थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी. नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार मामले की छानबीन में जुट गये हैं. ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पूर्व शहर के धर्मपुर में बाइक सवार उचक्कों ने इसी तरह घटना को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version