समस्तीपुर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व मध्य रेलवे में एनपीएस हटाने की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है़ इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सभी शाखाओं में रेलकर्मी 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठ गये हैं. समस्तीपुर में डीआरएम कार्यालय एवं रेलवे कारखाना गेट को अनशन स्थल बनाया गया है, जहां यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह मंडल मंत्री विश्व मोहन सिंह एवं मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा के नेतृत्व में सैकड़ों रेलकर्मी अनशन पर बैठे हुए हैं.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीति के कारण आज कर्मचारी अनशन करने को बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की मांगों में मुख्य रूप से शामिल एनपीएस हटाने, पुरानी गारंटीड फैमली पेंशन बहाल करने, न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फाॅर्मूले में दिये गये आश्वासन के अनुरूप तत्काल सुधार करने एवं रेलों के निजीकरण-निगमीकरण की नीति पर रोक लगाने की दिशा में उचित कदम नहीं उठाये गये, तो बाध्य होकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा़ अनशन पर केंद्रीय अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष सहित संयुक्त मंडल मंत्री केके मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष एसके भारद्वाज, मुख्यालय शाखा के उपाध्यक्ष आरएन झा, चंद्रशेखर सिंह, दयाराम चौधरी, एएन खान, बीके सिंह, आरके पांडेय, सत्यनारायण राय, विमल कुमार सिंह, सुभाष राय, उमेश प्रकाश, आनंद कुमार सिंह, राज कुमार, विप्लव कुमार चौबे, सतीश चौधरी, मनोज कुमार, रमेश कुमार झा, सुमन कुमार कर्ण, प्रदीप कुमार, तारकेश्वर सिंह, घनश्याम
यादव, अनिल कुमार, भीखन राय, ललन राम, कमल चौधरी सहित कई कार्यकर्ता बैठे हुये थे़
जख्म प्रतिवेदन पर पीड़ित ने जतायी आपत्ति, जांच का निर्देश