पति कर रहे एलएस की जगह काम
सीडीपीओ ने एलएस से किया जवाब-तलब पति के केंद्र जाने पर भी लगायी जायेगी रोक सरायरंजन : महिला पर्यवेक्षिका का अधिकतर काम-काज उनके पति संभाल रहे हैं. इससे सेविकाओं की परेशानी बढ़ी हुई है. मामला संज्ञान में आने पर सीडीपीओ ने एलएस से जवाब-तलब किया है. उसके पति के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने से रोक […]
सीडीपीओ ने एलएस से किया जवाब-तलब पति के केंद्र जाने पर भी लगायी जायेगी रोक
सरायरंजन : महिला पर्यवेक्षिका का अधिकतर काम-काज उनके पति संभाल रहे हैं. इससे सेविकाओं की परेशानी बढ़ी हुई है. मामला संज्ञान में आने पर सीडीपीओ ने एलएस से जवाब-तलब किया है. उसके पति के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने से रोक भी लगा दी है. जानकारी मिली है कि कई सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में इसको लेकर शिकायत कर रखी है.
इसमें कहा गया है कि महिला पर्यवेक्षिका के पति केंद्र पर आकर कुछ-से-कुछ बोलते रहते हैं. इस वजह से परेशानियां बढ़ रही हैं. सेविकाओं के मुताबिक भंडार पंजी के संधारण में महिला पर्यवेक्षिका से सही जानकारी नहीं मिल पाती है. इससे भंडार पंजी के संधारण में परेशानी हो रही है. आंगनबाड़ी कार्यालय पर भी बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
इससे उन्हें कार्यालय जाने में परेशानी हो रही है. इधर, कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सेविका-सहायिका की बहाली के दौरान पंचायतों में महिला पर्यवेक्षिका के पति ही गलत तरीके से पर्यवेक्षिका का काम कर रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है. जिला पार्षद हरेराम सहनी ने कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ, तो डीएम से शिकायत की जायेगी. इस बाबत संपर्क करने पर सीडीपीओ रीना कुमारी ने बताया कि इस संबंध में एलएस को कई बार मौखिक व लिखित रूप से निर्देश दिया जा चुका है. निर्देश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में एलएस से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. इसके साथ ही महिला पर्यवेक्षिका के पति को केंद्रों पर नहीं जाने के लिये भी निर्देश निकाला जा रहा है.