पूसा में किसान की हत्या

समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना स्थित धर्मागतपुर बथुआ गांव में रविवार की सुबह किसान रामजी राम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़िया चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. इसके कारण पूसा-समस्तीपुर मुख्य पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:53 AM

समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना स्थित धर्मागतपुर बथुआ गांव में रविवार की सुबह किसान रामजी राम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़िया चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. इसके कारण पूसा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यातायात ठप हो गया. ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

बताया गया है कि रामजी राम दूध का कारोबार करते थे.
रविवार की सुबह वह दूध लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी क्रम में सेरहा गाछी के पास पहले से घात लगाये गांव के ही गोविंद कुमार उर्फ सोनू ने रास्ता रोक लिया. साथ ही चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. कुछ देर बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों का बताना है कि गोविंद रामजी गोविंद पर अपनी पुत्री से शादी करने का दवाब डाल रहा था. इसको लेकर रामजी गांव की पंचायत और थाना भी गये थे. ग्रामीणों की मानें तो इससे गोविंद खफा था. माना जा रहा है कि इसी
पूसा में किसान
कारण रविवार को उसने रामजी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह बताते हैं कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आरोपित की मां गिरफ्तार
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार का कहना है कि किसान की हत्या के मामले पुलिस कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया जाना प्रतीत हो रहा है. आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
गोविंद का दामन रहा है दागदार
ग्रामीणों व पुलिस के अनुसार रामजी राम की हत्या के मामले में आरोपित किया जा रहा गोविंद कुमार का दामन पहले से भी दागदार रहा है. पुलिस की मानें तो वह पूर्व में भी शराब का कारोबार करने को लेकर सुर्खियों में रहा है. पुलिस के हत्थे भी चढ़ा था.
पूर्व में पंचायत व थाने में दिया था आवेदन
ग्रामीणों ने गढ़िया चौक को किया जाम

Next Article

Exit mobile version