स्कूटी सवार दो भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचला, एक मरा, दूसरा जख्मी

हसनपुर : सनपुर बिथान पथ स्थित रतिया गांव के समीप ट्रैक्टर और स्कूटी की सीधी टक्कर में स्कूटी सवार दो भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरा घायल हो गया. बताते चलें कि मौजी गांव के शंकर साह का 32 वर्षीय पुत्र रामबालक साह व 28 वर्षीय जयकृष्ण साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:41 AM

हसनपुर : सनपुर बिथान पथ स्थित रतिया गांव के समीप ट्रैक्टर और स्कूटी की सीधी टक्कर में स्कूटी सवार दो भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरा घायल हो गया. बताते चलें कि मौजी गांव के शंकर साह का 32 वर्षीय पुत्र रामबालक साह व 28 वर्षीय जयकृष्ण साह अपनी स्कूटी से बाजार बैंक से पैसे निकालने जा रहे थे. तभी हसनपुर बाजार की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दिया. इससे मौके पर ही रामबालक साह की मौत हो गयी,

वहीं दूसरा भाई घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक बीच रोड पर ट्रैक्टर लगा कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने हसनपुर-बिथान पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. घंटों जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महादेव कामत व बीडीओ प्रेम कुमार यादव मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जाम को हटाया. लगभग आठ घंटे के बाद जाम समाप्त होते ही यातायात शुरू हो सका. जाम कर रहे लोगों ने मृतक को मुआवजा देने की मांग के साथ तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों को नियत स्पीड से चलवाने की मांग की, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

Next Article

Exit mobile version