समस्तीपुर :बिहारमें समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना के आदर्श नगर मोहल्ला में सोमवार की शाम पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद पंखे से झूलकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि बैंक ऑफ इंडिया के केवस निजामत शाखा में पीओ के पद पर कार्यरत पूजा कुमारी अपने पति रितेश कुमार और दो बच्चों के साथ आदर्श नगर में किराये के मकान में रहती थी. सोमवार की शाम तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक को शंका हुई और उसने मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. कमरे के अंदर जाने पर पलंग पर दोनों बच्ची आठ साल की श्रेया और दस साल की सृष्टि की लाश पड़ी थी. दोनों का गमछा से गला घोंटा गया था.
वहीं, दूसरे कमरे में पूजा का भी गमछा से गला घोंटा गया था. जबकि, रितेश का शव पंखे से लटक रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलने पर एसपी दीपक रंजन, सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रहे है. आसपास के लोगों का बताना है कि रितेश बेगूसराय जिले के दहिया का रहने वाला है.
होमियोपैथिक चिकित्सक की डिग्री ले रखा था रितेश
पीओ दंपति के आसपास रहने वालों की मानें तो रितेश और उसका परिवार काफी रिजर्व रहा करता था. दोनों बच्चे श्रेया और सृष्टि पास के ही सिटी सेंट्रल स्कूल में पढ़ते थे. रितेश ने होमियोपैथिक चिकित्सक की डिग्री ले रखी थी, लेकिन वह प्रैक्टिस नहीं करता था. आसपास के लोग घटना का कारण पारिवारिक विवाद मान रहे है. लोगों का कहना है कि आखिर वो कौन सी बात थी जिसके कारण रितेश ने इतना बड़ा कदम उठाया.