निरीक्षण में विद्यालयों के 116 शिक्षक मिले अनुपस्थित

निरीक्षण दर निरीक्षण के बाद भी विद्यालय से शिक्षक अनुपस्थित पाए जा रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने जिले के विभिन्न विद्यालयों के 116 शिक्षकों के वेतन से अनुपस्थित अवधि की राशि कटौती कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:40 PM

समस्तीपुर: निरीक्षण दर निरीक्षण के बाद भी विद्यालय से शिक्षक अनुपस्थित पाए जा रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने जिले के विभिन्न विद्यालयों के 116 शिक्षकों के वेतन से अनुपस्थित अवधि की राशि कटौती कर ली है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विद्यालयों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में 16 प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों से 116 शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित मिले थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में 116 शिक्षकों के वेतन की कटौती की गई है. इसमें समस्तीपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शीतलपट्टी के राकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय नासीटोल के अवधेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ की दीप ज्योति, प्राथमिक विद्यालय नासीटोल रहीमपुर रूपौली की रेशु, कुमारी स्नेहा, पूसा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदौली के आयुब अली, हसनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़गांव की पूनम देवी, साहेब लाल, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के दीपक कुमार, मध्य विद्यालय रामपुर रजवा के अमरजीत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवड़ा की रजनी कुमारी, दिव्या, ऋतुराज, सुमित कुमार, संध्या रानी, इंद्रजीत कुमार, वारिसनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय वारिसनगर के राजा राम चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय वनटोल कुसैया के आरिफ रजा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिउद्दीनपुर के अमित कुमार रंजन, खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समना के शिक्षक महेश चंद्र झा, रेण कुमारी, संजीत कुमार पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर के राणा अम्बरीश आलोक, श्याम नंदन मिश्र, अर्चना कुमारी, अजीत कुमार, रजनीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोल इलमासनगर के सद्दाम, प्राथमिक विद्यालय हरिटोल दिनमनपुर की प्रतिभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोल इलमासनगर के खुर्शीद आलम, सद्दाम हुसैन, दलसिंहसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय दलसिंहसराय की शिक्षिका पूजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रामपुर पश्चिम की सुधा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल बनधारा के चंदन कुमार चंदन, सिराजुद्दीन अनशारी, प्राथमिक विद्यालय भटगामा निबोध कुमार, माहिउद्दीनगर प्रखंड प्राथमिक कन्या विद्यालय राजाजान के मनीष कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली के जितेंद्र कुमार, शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौरा के गोविंद महाराज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंदाहा के मो. अजहर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लीपुर कन्या की चंचला कुमारी, महताबे अनवर, पटोरी प्रखंड के उच्च विद्यालय बहादुरपुर के आलोक कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार, रंकज कुमार महतो, राजन कुमार, हरिवंश कुमार, सीमा कुमारी, सुमन प्रसाद यादव, नेहा सिंह, रूपेश कुमार चौधरी, मो. हुसैन, जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी के अबुल सलाम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमौन उत्तरी टोल दिनेश कुमार, अर्पणा कुमारी, जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी की डौली कुमारी, संतोष कुमार, राजकीय जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी की निक्की रानी, रिंकू कुमारी, नीलम कुमारी, मणिकांत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरमन पहाड़पुर की सरिता कुमारी, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर उंडी के राजीव रंजन, उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़पुरा की मंजू कुमारी, अशोक कुमार यादव, कृष्ण कुमार तेजस्वी, रीता कुमारी, गौरव कुमार चौहान, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार निराला, उजियारपुर प्रखंड के इंटर राजकीय किसान उच्च विद्यालय वाजिदपुर के चंदन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैता बस्तरी नरेंद्र नाथ नीरज, सुनील कुमार सुधाकर, प्राथमिक विद्यालय लोहागीर मुसहरी टोल के राजेश साह, प्राथमिक विद्यालय कन्या पचपैका के मो. सालिम, रागिनी कुमारी, हरिदीश नारायण उच्च विद्यालय के प्रशांत कुमार, अनु कुमारी, रमण कुमार रंजन, देवकांत पासवान, प्रणव कुमार, निकहत प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय मकतब चैता के विमल कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैता सगमा सुरेश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय चांदचौर मथुरापुर अर्जुन चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय लोहागीर मुसहरी के वचनदेव कुमार, मोरवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर की रीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कन्या बांदे की रूबी कुमारी, सुनील सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर की पुनीता कुमारी, सन्नी कुमार, मनीषा कुमारी, कृष्ण कुमार ठाकुर, विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डीह टभका ब्राह्मण टोल के गोपाल ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय तरुणियां की सोमी कुमारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सकड़ा के नकुल साह, प्रमोद कुमार सिंह, रोसड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरवाड़ी मुशहरी के चंदेश्वर यादव, संस्कृत मध्य विद्यालय दुर्गास्थान के मो. मोख्तार, प्राथमिक विद्यालय हनुमाननगर पासवान टोल की हीरा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय यदुपट्टी मुसहरी के वीरेंद्र मोहन, विजेंद्र कुमार महतो, सरायरंजन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान के नरेश दास, सुमन कुमारी, प्राथमिक विद्यालय झखड़ा के अमित कुमार, मध्य विद्यालय बथुआ बुजुर्ग की किरण कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सिहमा के विक्रम कुमार, प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान के नरेश दास, सुमन कुमारी, विद्यापतिनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बढ़ई टोल बढ़ौना की हिरामणी कुमारी, दीक्षा प्रताप सिंह, बिथान प्रखंड के मध्य विद्यालय सलहा चिरोटना की शबाना खातून, दिव्या कुमारी, संजीत कुमार, कुमारी जूली शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version