दो दिनों में उप आवंटन करें एमओ
समस्तीपुरः खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्नों का आवंटन तय समय सीमा के अंदर हो और ईमानदारीपूर्वक लाभान्वितों तक योजना का लाभ पहुंचे. उक्त बातें समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम अजय यादव ने खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एसआइओ सूची अब डीएसओ को भी दी जाये. ताकि सूची के […]
समस्तीपुरः खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्नों का आवंटन तय समय सीमा के अंदर हो और ईमानदारीपूर्वक लाभान्वितों तक योजना का लाभ पहुंचे. उक्त बातें समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम अजय यादव ने खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एसआइओ सूची अब डीएसओ को भी दी जाये. ताकि सूची के मुताबिक निगरानी की जा सके.
उन्होंने कहा कि जिले से उप आवंटन प्राप्त होते ही दो दिनों के अंदर एमओ के द्वारा भी किया जाये. सभी पीडीएस दुकानों की समय समय पर निरीक्षण करते हुए तय कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आदेश दें. लाभुकों के द्वारा शिकायत की जाती है तो पीडीएस पर कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन सौंपे. श्री यादव ने कहा कि जिस क्षेत्र में एमडीएम खाद्यान्न के कमी के कारण बंद किया जाता है तो संबंधित एजीएम को दंडित किया जायेगा.
राशन कार्ड जिन्हें अब तक नहीं मिला है. संबंधित क्षेत्र के एमओ, बीडीओ व सीओ आपसी समन्वय बनाकर बांटे. इस क्रम में डीएम ने मोहनपुर व बिथान के एमओ से स्पष्टीकरण पूछा हैं. साथ ही तर्कसंगत जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई की भी हिदायत दी है. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी डा. रंगनाथ चौधरी ने कहा कि एमओ सख्ती से अपने अपने क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना का अनुश्रवण कर लापरवाह पीडीएस के प्रति अवश्य कार्रवाई करें. मौके पर आपूर्ति विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.