समस्तीपुरः शहर के सोनवर्षा चौक स्थित महिला अल्पवास गृह से एक बार फिर तीन लड़कियां (संवासिन) फरार हो गयी़ इस बार भी फरार होने वाली तीन लड़कियों में दो सीवान की है. जबकि एक मुंबई की लड़की भी शामिल हैं़
इस मामले में महिला अल्पवास गृह की काउंसेलर माला कुमारी के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना में फरार तीनों लड़कियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ बताया जाता है कि प्रयास संस्था द्वारा संचालित महिला अल्पवास गृह में दो दर्जन से अधिक लड़कियां रहती हैं. गत 22 अप्रैल को सीवान से 22 लड़कियों को समस्तीपुर महिला अल्पवासगृह भेजा गया था़ बुधवार की रात लड़कियों ने अल्पवास गृह के द्वितीय मंजिल की खिड़की तोड़ दी और बारी-बारी से दस लड़कियां अल्पवास गृह से बाहर निकल गयीं.
इसी बीच आवाज होने पर महिला सुरक्षा कर्मी की नींद खुली. उसने देखा कि लड़कियां खिड़की के सहारे नीचे उतर रही हैं. उसने अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी़ इसके बाद भाग रहीं लड़कियों में से सात को पकड़ कर वापस महिला अल्पवास गृह लाया गया, जबकि तीन लड़कियां अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गयीं.़ फरार होने वाली लड़कियों में सीवान जिले के वसंतपुर थाना क्षेत्र की रजनी, हसनपुरा थाना क्षेत्र की प्रियंका व मुंबई के ननैना स्टेशन क्षेत्र की रुकसाना खातून शामिल हैं.
पहले भी हो चुकी है घटना
महिला अल्पवास गृह से 28 अप्रैल को दो लड़कियां फरार हो चुकी हैं. दोनों लड़कियां सीवान अल्पवास गृह से भेजी गयी थीं. इसके बाद 15 मई की रात भी खिड़की के सहारे कई लड़कियों ने फरार होने का प्रयास किया था़ लेकिन इस दौरान एक लड़की दूसरी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर कर चोटिल हो गयी़. उसे डीएमसीएच रेफर किया गया था. 16 मई को सीवान जाने की मांग लेकर दर्जनभर से अधिक लड़कियां अल्पवास गृह में भूख हड़ताल कर धरना पर बैठ गयी थीं.