समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन को कोच गाइडेंस सिस्टम से लैस
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन को कोच गाइडेंस सिस्टम से लैस कर दिया है. समस्तीपुर की प्लेटफाॅर्म संख्या एक, दो, तीन,चार व पांच पर आगमन व प्रस्थान करने वाले गाड़ियों को यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. जबकि दरभंगा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक, दो व तीन को इस सिस्टम से […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन को कोच गाइडेंस सिस्टम से लैस कर दिया है. समस्तीपुर की प्लेटफाॅर्म संख्या एक, दो, तीन,चार व पांच पर आगमन व प्रस्थान करने वाले गाड़ियों को यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. जबकि दरभंगा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक, दो व तीन को इस सिस्टम से लैस किया गया है. इधर मंडल के तहत पड़ने वाले जयनगर स्टेशन को भी इस सिस्टम से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिये मंडल ने निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसके बाद यहां पर कार्य की शुरुआत कर दी जायेगी. हालांकि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या 6 व 7 पर तकनीकी समस्या के कारण अभी तक कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं लगाया गया है. इधर मंडल के सिग्नल व दूरसंचार केंद्र की मानें तो मंडल के कुछ और नये स्टेशन में यह सुविधा दी जा सकती है. कोच गाइडेंस सिस्टम तकनीक से लैस हो जाने के बाद स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान करने वाली गाड़ियों के कोच के लिये यात्रियों को भागदौड़ नहीं करनी होगी. प्लेटफाॅर्म के जिस जगह पर जो कोच लगेगी इसकी जानकारी लगे डिस्पले में उपलब्ध करायी जायेगी. जिससे यात्रियों को कोच खोजने में परेशानी नहीं होगी.