समस्तीपुरः सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं मुख्य सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह रखे गये भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य सामानों को देख एसडीओ बिफर पड़े.
उन्होंने तत्काल नगर परिषद के इओ को बुलाकर शहर का जायजा लेने को कहा. साथ ही 24 घंटे के अंदर सड़क पर अवैध रुप से रखे गये सामग्रियों को हटाने का आदेश दिया. 24 घंटे में खानी नहीं होने पर सभी सामानों को जब्त करने का आदेश दिया. विदित हो कि शहर के मुख्य सड़क के अलावे मोहल्ला की सड़कों पर बालू, गिट्टी, ईंट, मिट्टी आदि का ढेर लगा है.
जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. साथ ही हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रही है. सदर एसडीओ के शहर के निरीक्षण में दर्जन भर से अधिक स्थानों पर भवन निर्माण की सामग्री सड़क पर पड़ी हुई थी. इस मामले में एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद इओ को 24 घंटे के अंदर संबंधित व्यक्ति से सामग्री हटवाने को कहा गया है. अन्यथा सभी सामानों को जब्त कर सड़क मुक्त करने का निर्देश दिया गया है.