22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गत वर्ष भी 22 जून को हुआ था सक्रिय

समस्तीपुर : प्रकृति हो या इनसान. देर करने की फितर किसी की चाहत पूरी नहीं करता. मॉनसून के आने में हो रही देर एक बार फिर उसके दगाबाजी का संकेत दे रहा है. बीते 12 वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि मॉनसून सूबे बिहार में 7 वर्ष देर से पहुंचा […]

समस्तीपुर : प्रकृति हो या इनसान. देर करने की फितर किसी की चाहत पूरी नहीं करता. मॉनसून के आने में हो रही देर एक बार फिर उसके दगाबाजी का संकेत दे रहा है. बीते 12 वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि मॉनसून सूबे बिहार में 7 वर्ष देर से पहुंचा है. इन 12 वर्षों में माॅनसून की लेटलतीफी का सिलसिला वर्ष 2009 में शुरू हुआ. यह लगातार जारी है. इसमें वर्ष 2016 इसमें अपवाद रहा. हालांकि इस वर्ष 15 जून को दस्तक देने के बाद भी पूरे मॉनसूनी मौसम में वर्षापात का आंकड़ा सामान्य से नीचे ही रह गया. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे मॉनसून के दौरान 1234.7 मिली मीटर वर्षा जरूरी है.

इससे कम सुखाड़ और ज्यादा रेडलाइन की ओर इशारा कर जाता है. वर्ष 16 में मॉनसूनी मौसम के दौरान मात्र 1015 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किये गये. यह इस मौसम में सामान्य वर्षापात से 219.7 एमएम कम है. इससे थोड़ा ज्यादा बारिश गत वर्ष 22 जून को उत्तर बिहार में सक्रिय हुए मॉनसून की बारिश के दौरान वर्षापात हुई थी. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2017-18 1135 एमएम वर्षापात हुई. यह सामान्य से महज 99.7 एमएम कम रहा. इन 7 वर्षों के दौरान मॉनसून को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने खास कमी नोट की है उसे रेखांकित करते हुए मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए. सतार बताते हैं कि पूर्व के दशकों में यह देखा जा रहा था कि मॉनसून पहले, समय पर या फिर देर से आते रहे हों परंतु जब सक्रिय होता था तो एक समान होता था.

इसमें भारी कमी आयी है. बीते वर्षों में देखा जा रहा है कि मॉनसून की समरुपता में कमी आयी है. कहीं बारिश तो कहीं सूखा. कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने लगी है. इसमें भी बारिश के दिनों की संख्या में भी गिरावट आ रही है. बीते वर्ष 2017 के अगस्त महीने में महज 3 दिनों में 250 मिली मीटर बारिश हो गयी. पहले और बाद में इसकी रफ्तार सुस्त ही रहा. डा. सत्तार इसे मॉनसून के बदलते रुख का संकेत बता रहे हैं. यदि आंकड़ों के अनुरुप ही देर से आने वाले मॉनसून का मिजाज रहा तो यह खरीफ मौसम में होने वाली खेतीबाड़ी के लिए एक बार फिर संकट खड़ा करने वाला साबित हो सकता है. यहां बता दें कि इसके विपरीत जब-जब मॉनसून समय से पूर्व आया है उस वर्ष अच्छी-खासी बारिश हुई. ज्ञात हो कि पूरे मानूसन के दौरान 1234.7 एमएम वर्षापात सामान्य माना जाता है.

24 से 26 जून के बीच आयेगा मॉनसून
डा. ए. सत्तार का बताना है कि बंगाल की खाड़ी में अब परिस्थितियां बदली है. मॉनसून भी अब पूर्वोत्तर राज्यों से मुखातिब होने का संकेत दे रहा है. जिससे आगामी 24 से 26 जून के बीच इसके पश्चिम बंगाल के रास्ते सूबे बिहार में दस्तक देने की उम्मीद जग रही है.
पूर्वोत्तर में ठहराव से हो रही देरी: मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का कहना है कि इस वर्ष मॉनसून थोड़ा पहले केरल पहुंचा था. इसके पूर्वोत्तर के राज्यों में पहुंचते ही यह ठहर सा गया है. मॉनसून को सही दिशा नहीं मिली और कमजोरी बतायी जा रही है. इसके पीछे बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर नहीं बनना बड़ी वजह बताया जा रहा है.
किस वर्ष कितना लेट पहुंचा उत्तर बिहार में मॉनसून
वर्ष आगमन तिथि वर्षापात
2006 10 जून 1092.0
2007 15 जून 2367.9
2008 11 जून 1535.0
2009 29 जून 911.4
2010 22 जून 966.8
2011 11 जून 1428.5
2012 19 जून 880.2
2013 21 जून 864.0
2014 18 जून 1050.9
2015 22 जून 946.0
2016 15 जून 1015.0
2017 22 जून 1135.0
नोट : वर्षापात मिली मीटर में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें