सरेआम फौजी से एक लाख रुपये छीने
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप से बाइक सवार दो उचक्के रिटायर फौजी से एक लाख रुपये छीनकर कल्याणपुर की ओर भाग निकले. धोबगामा गांव निवासी रिटायर फौजी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक कल्याणपुर से एक लाख रुपये निकाल कर ऑटो से धोबगामा अपने घर चले थे. अपने चौक […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के समीप से बाइक सवार दो उचक्के रिटायर फौजी से एक लाख रुपये छीनकर कल्याणपुर की ओर भाग निकले. धोबगामा गांव निवासी रिटायर फौजी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक कल्याणपुर से एक लाख रुपये निकाल कर ऑटो से धोबगामा अपने घर चले थे.
अपने चौक मिर्जापुर जैसे ही पहुंचे, ऑटो से उतर कर पैदल ही घर के लिए चले थे. धोबगामा की ओर से हेलमेट पहने बाइक पर सवार घात लगाये दो युवक रुपये वाला बैग लेकर कल्याणपुर की ओर भाग निकले. जब तक कुछ समझ पाते व हल्ला करते तब तक वह काफी दूर निकल चुका था. बैग में पासबुक सहित अन्य सामान भी था. थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई होगी.