मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गांव के चार युवकों को किया नामजद
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : विद्यापतिनगर में वैवाहिक कार्य में शामिल आलमपुर गांव के युवक रुपेश कुमार उर्फ राजा की सोमवार की संध्या गोली मारकर हत्या कर दी गयी़ वह गांव के रामवरण राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के घर बारात जाने से पूर्व राहुल नाम के युवक के बुलाये जाने पर वहां गया था़ पुलिस को घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की गोली का एक खोखा मिला है़ घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है़
हत्या को ले मृतक की पत्नी शिवानी देवी ने गांव के चार लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें पुलिस को बताया गया है कि गांव में रामवरण राय के पुत्र मिथिलेश कुमार की शादी को ले सोमवार को बारात जाने
वाली थी़
गांव के राहुल कुमार उर्फ मनखुश सिंह ने उसके पति रितेश कुमार को वहां बुलाकर ले गये़ जहां तीन लोगों के साथ उसके पति की मोली मारकर हत्या कर दी़ हत्या का कारण रुपये का लेन देन बताया है़ साथ ही पुलिस को जानकारी दी कि पूर्व में भी नामजद लोग मेरे पति को जान मारने की धमकी देते थे़ प्राथमिकी में आलमपुर गांव के अभिषेक सिंह, विजय सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं गढ़सिसइ के अखिलेश कुमार उर्फ धोनी को हत्या किये जाने की घटना में नामजद किया गया है़ पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दारोगा सीएम सिंह सहित पुलिस बल के जवान घटना स्थल व मृतक के घर पहुंच कर कांड की पड़ताल की.