आम चुनने गयी युवती की करंट लगने से हुई मौत, सड़क जाम
तेज हवा में 440 वोल्ट की बिजली का तार टूट कर शरीर पर गिरा आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में एक युवती के शरीर पर करंट प्रवाहित बिजली की तार टूट कर गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत […]
तेज हवा में 440 वोल्ट की बिजली का तार टूट कर शरीर पर गिरा
आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव में एक युवती के शरीर पर करंट प्रवाहित बिजली की तार टूट कर गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ मृत युवती की पहचान गांव के ही स्व़ तुलसीपार की 18 वर्षीया पुत्री शोभा कुमारी के रूप में की गयी है़ गुरुवार कर सुबह हुई इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया़ सैकड़ों की संख्या में लोग समस्तीपुर-ताजपुर पथ पर पहुंच गये़ लोगों ने युवती की लाश को शंभूपट्टी में बीच सड़क पर रखकर आवागमन को बाधित कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर उसके विरुद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी़ घटना को लेकर परिजनों का बताना था कि शोभा गुरुवार की सुबह अपने भाई के साथ बगीचे में आम चुनने को निकली थी़ इसी दौरान वह भाई को बगीचे में छोड़कर शौच करने चली गयी थी़
इसी दौरान तेज हवा में उपर से गुजर रही 440 वोल्ट की तार अचानक टूट कर उसके शरीर पर गिर गयी़ तार में विद्युत प्रवाहित रहने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ बाद में घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी तो उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी़ उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय बीडीओ अंजन दत्ता ने मुफस्सिल थाना के एसआई नागेंद्र प्रसाद सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया़ बाद में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया गया़ पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.