परीक्षा परिणाम से गद्गद हुए जीनियम के छात्र

समस्तीपुरः शहर के काशीपुर केमेस्ट्री हाउस स्थित जीनियम साइंस कोचिंग के छात्र छात्रएं परीक्षा परिणाम देख गद्गद हो गये. संस्थान के शिक्षकों की मौजूदगी में सभी छात्र छात्रओं का परीक्षा परिणाम नेट के माध्यम से संस्थान ने निकाला. छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. छात्राओं में सुजाता, कोमल, बुलबुल, रुपाली, श्वेता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 4:58 AM

समस्तीपुरः शहर के काशीपुर केमेस्ट्री हाउस स्थित जीनियम साइंस कोचिंग के छात्र छात्रएं परीक्षा परिणाम देख गद्गद हो गये. संस्थान के शिक्षकों की मौजूदगी में सभी छात्र छात्रओं का परीक्षा परिणाम नेट के माध्यम से संस्थान ने निकाला. छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा.

छात्राओं में सुजाता, कोमल, बुलबुल, रुपाली, श्वेता, रानी, सुस्मिता आदि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. इन छात्रओं के चेहरे पर मुस्कान तैर गयी. छात्रों में शशिरंजन, जितेन्द्र, मिर्जा हेलाल बेग, धीरज कुमार आदि भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.

चेयरमैन एल.एन.राय अपनी पहली सफलता मानते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण यह सफलता हासिल हुई है. निदेशक अभय भार्गव ने छात्र छात्रओं को भविष्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी है. मौके पर बीएन झा, डी. कुमार, रंजीत कुमार, डा. सुनील कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version