मोहनपुर : बेवफा निकले आशिक से पति बना चंदन हो गया फरार

मोहनपुर : दो वर्षों तक प्रेम की आकंठ में डूबकर व एक दूजे की होने की कसम खाकर जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाला प्रेमी सामाजिक दवाब से तो पति बना, परंतु बेवफा निकला़ यह कहानी नहीं हकीकत है वैशाली जिले के फतेकमाली की रहने वाली खुशबू और मोहनपुर प्रखंड के विशनपुर बेड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 9:13 AM
मोहनपुर : दो वर्षों तक प्रेम की आकंठ में डूबकर व एक दूजे की होने की कसम खाकर जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाला प्रेमी सामाजिक दवाब से तो पति बना, परंतु बेवफा निकला़ यह कहानी नहीं हकीकत है वैशाली जिले के फतेकमाली की रहने वाली खुशबू और मोहनपुर प्रखंड के विशनपुर बेड़ी गांव के रहने वाले चंदन ठाकुर का़ बीते सात जुलाई को दोनों की शादी तो पुलिस की अभिरक्षा में हुई़
परंतु शादी के बाद जब खुशबू सतरंगी सपनों को मन में सहेजे हुए शादी के लाल जोड़े में लिपट कर ससुराल आयी तो चंदन की बेवफाई से उसके हसीन अरमान टूट गये़ चंदन खुशबू को व्याहता बनाकर घर छोड़कर अन्यंत्र फरार हो गया़ ग्रामीणों का बताना है कि विशनपुर बेड़ी गांव के रामनाथ ठाकुर का पुत्र चंदन ठाकुर अपने दूर के रिश्तेदार अनिल ठाकुर के यहां आया जाया करता था़ इसी बीच चंदन की आंखें खुशबू से चार हुई़ यह सिलसिला दो वर्षों तक चलता रहा़ अचानक किसी के माध्यम से खुशबू के पिता को पता चला कि चंदन की रिश्तेदारी किसी अन्य लड़की के साथ तय हो रही है़
खबर मिलते ही वे कई ग्रामीणों के साथ विशनपुर बेड़ी गांव पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी़ ग्रामीणों ने गांव की प्रतिष्ठा को देखते हुए चंदन के परिजनों को शादी के लिए रजामंदी करवाई़ महनार के फतेकमाली गांव में दोनों प्रेमी युगल की शादी बीते 7 जुलाई को सम्पन्न हो गयी़
परंतु जब खुशबू ससुराल आयी तो चंदन बेवफाई दिखाते हुए अन्यत्र फरार हो गया़ खुशबू की भींगी पलकें बेवफा चंदन के आने का पल पल इंतजार कर रही है़ सरपंच रामाधार सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है़ परंतु किसी भी प़क्ष ने इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया है़

Next Article

Exit mobile version