ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला सारी

जख्मी महिला के पति का बयान दर्ज, पुलिस ने शुरू की छानबीन आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मंगलवार की रात की कई राउंड फायरिंग वार्ड सदस्य था टारगेट पर, बीच में आयी पत्नी ने बचायी जान समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का सारी गांव मंगलवार की रात अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:51 AM
जख्मी महिला के पति का बयान दर्ज, पुलिस ने शुरू की छानबीन
आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मंगलवार की रात की कई राउंड फायरिंग
वार्ड सदस्य था टारगेट पर, बीच में आयी पत्नी ने बचायी जान
समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र का सारी गांव मंगलवार की रात अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. स्थानीय वार्ड सदस्य रंजीत मिश्रा के घर पर हुए इस वारदात के बाद से लोगों में दशहत का माहौल है़
डर के मारे कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है़ इस घटना में वार्ड सदस्य की पत्नी वंदना मिश्रा को एक गोली लगी है़ वह जीवन और मौत से जूझ रही है़ वार्ड सदस्य ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी उसके घर पर आ धमके और घर पर गोली बरसाने लगे़
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
मंगलवार की रात सदर डीएसपी प्रितिश कुमार एवं स्थानीय थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की़ दो पुलिस पदाधिकारियों की सुरक्षा में जख्मी महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच तक भेजा गया़ डीएमसीएच में ही जख्मी महिला एवं उसके पति का पुलिस ने बयान भी लिया़ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी भी की है़
हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है़ बताया जाता है कि पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के टुकड़े भी बरामद किये हैं.
वार्ड सदस्य के अनुसार शेखोपुर गांव का गुलाब सिंह नामक एक अपराधी अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोली चला रहा था़ आवाज सुनकर उसकी पत्नी मेन गेट का ग्रिल बंद करने आयी ही थी कि एक गोली उसके बायें पैर में लग गयी. एक गोली दरवाजे पर लगी खिड़की की कांच को छेदते हुए निकल गयी़
जख्मी का कहना है कि अपराधी उसके पति की हत्या करने पहुंचे थे़ जिसे भांपते ही उसने पति को घर की ओर धकेल कर अपराधियों की गोली से बचाया़ अपराधी बाजार की ओर से आये थे और घटना को अंजाम देकर सारी चौक की ओर निकल गये लेकिन कुछ मिनटों बाद ही सभी बाइक सवार अपराधी वापस बाजार की ओर वापस लौट गये़
सात लोगों को किया आरोपित
वारिसनगर.घटना को लेकर पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में जख्मी महिला वंदना मिश्रा के पति सह वार्ड सदस्य रंजीत मिश्रा ने सात लोगों को आरोपित किया है.
इसमें शेखोपुर के गुलाब सिंह सहित मथुरापुर के रामसेवक महतो, सारी के कुंदन सिंह, मन्नीपुर के मनोज राय सहित तीन अज्ञात युवकों को आरोपित किया गया है़ विवाद का कारण भूमि विवाद बताया गया है़ वार्ड सदस्य ने पुलिस को बताया है कि इस घटना को रामसेवक महतो के इशारे पर ही अंजाम दिया गया है़
ऑपरेशन कर निकाली गोली
जख्मी महिला के बायें पैर के घुटने पर लगी गोली को बुधवार की दोपहर शहर के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये निकाल दिया है़ ऑपरेशन के बाद निकाली गयी गोली को भी जब्त कर लिया है़

Next Article

Exit mobile version