समस्तीपुरः सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत इमरजेंसी वार्ड में हो गयी़ प्रसूता की मौत की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों के चीत्कार से पूरा सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया़ मृतका दलसिंहसराय थाना के लोकनाथपुर के गंगा राम की पत्नी सीता देवी थी़.
परिजनों ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए सीता देवी को बुधवार को भर्ती कराया गया़ बुधवार की रात प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया़ जन्म के कुछ ही घंटे बाद बच्चे की मौत हो गयी़ इसके बाद प्रसूता की स्थिति भी बिगड़ने लगी़ रात भर इलाज किया गया़. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर गुरुवार को निजी अस्पताल से मरीज को रेफर कर सदर अस्पताल भेज दिया गया़ . सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रसूता को भर्ती किया गया़ लेकिन प्रसूता के शरीर में खून की काफी कमी थी़ नतीजतन इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी़ परिजनों के अनुसार प्रसव के लिए निजी अस्पताल में पंद्रह हजार रुपये की मांग की गयी थी़.
लगभग चार हजार रूपये जमा भी किया गया था़ लेकिन समुचित इलाज नहीं होने के कारण प्रसूता की स्थिति खराब हो गयी़ बाद में रेफर कर दिया गया़.