समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल- नरकटियागंज व बिरौल-हरनगर रेलखंड पर पांच अगस्त से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. सीआरएस ट्रायल के बाद इन दोनों रेलखंडों पर परिचालन शुरू करने की तिथि रेलवे ने तय कर दी है. पांच अगस्त को मुगलसराय जंक्शन के नये नामकरण के दिन रेल मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता इस रेलखंड को रिमोट कंट्रोल से मुगलसराय से सीधे परिचालन की विधिवत शुरुआत करेंगे. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है.
कोसी को मिली नयी रेल लाइन की सौगात
कोसी की बहुप्रतीक्षित सुपौल-अररिया रेललाइन की भी इसी दिन आधारशिला रखी जायेगी. 1602 करोड़ की लागत से 92 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन के तहत 12 नये स्टेशन बनाये जायेंगे. दो नये हॉल्ट की भी स्थापना की जायेगी. इस नयी रेललाइन के बन जाने के बाद अररिया तक रेल नेटवर्क से जुड़ जायेगा. डीडीएन थ्री संजय कुमार ने बताया कि शिलान्या स के बाद इस पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.