11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में भी कर्पूरी फॉर्मूला लागू होगा: आरसीपी

समस्तीपुर : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जनता से जो भी वादा किया, उसे पूरा किया. जननायक के शुरू किये गये कार्यों को नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं. जिस तरह से बिहार में अति पिछड़ा को आरक्षण दिया गया है, उसी प्रकार जल्द […]

समस्तीपुर : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जनता से जो भी वादा किया, उसे पूरा किया. जननायक के शुरू किये गये कार्यों को नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं. जिस तरह से बिहार में अति पिछड़ा को आरक्षण दिया गया है, उसी प्रकार जल्द ही केंद्र में भी कर्पूरी फाॅर्मूले के तहत सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू होगा. श्री सिंह मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित 11 घंटे के रोड शो के बाद देर रात नगर भवन में आयोजित जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

जदयू सांसद ने कहा कि 11 घंटे के रोड शो के बाद भी देर रात तक समारोह में जिस तरह से कार्यकर्ताओं की मौजूदगी है, यह पार्टी की मजबूती को दर्शाता है. उन्होंने कहा कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के लिए बहुत कुछ किया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. आरक्षण, शिक्षा, छात्रवृत्ति और विकास के कई कार्यों से उन्होंने कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. सम्मेलन में नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, प्रदेश महासचिव नवीन आर्या, प्रभारी मंत्री रंजू गीता सहित कई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें