समस्तीपुर : नागपंचमी पर विषहर व नागदेव की हुई पूजा
समस्तीपुर : नागपंचमी पर गुरुवार को नागदेव की पूजा की गयी. दूध-लावा चढ़ाया गया. उनसे सलामती की मिन्नतें मांगी गयीं. इस मौके पर जगह-जगह भगत ने सांप के साथ करतब भी दिखाये. रोसड़ा के थतिया में विषहरी भगवती पूजा समिति की ओर से नागपंचमी पूजा व मेले का आयोजन हुआ. भगत के साथ लोग शहर […]
समस्तीपुर : नागपंचमी पर गुरुवार को नागदेव की पूजा की गयी. दूध-लावा चढ़ाया गया. उनसे सलामती की मिन्नतें मांगी गयीं. इस मौके पर जगह-जगह भगत ने सांप के साथ करतब भी दिखाये. रोसड़ा के थतिया में विषहरी भगवती पूजा समिति की ओर से नागपंचमी पूजा व मेले का आयोजन हुआ. भगत के साथ लोग शहर के सीढ़ी घाट पहुंचे. भगत नंदन दास ने नदी में स्नान कर पूजा की. इसके बाद सांपों का प्रदर्शन करते हुए वहां से चले.