रक्सौल से वाया समस्तीपुर सिकंदराबाद तक स्पेशल ट्रेन

दरभंगा से समस्तीपुर होते हुए चलेगी सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर : रेलवे अपने धार्मिक सर्किट ट्रेनों के तहत देश के विभिन्न स्थानों की यात्राएं सुनिश्चित कराने की पहल करते हुए मिथिला के लोगों के लिए सूफी ट्रेन लेकर आया है. नयी ट्रेन का परिचालन सूफी सर्किट के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 4:18 AM

दरभंगा से समस्तीपुर होते हुए चलेगी सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर : रेलवे अपने धार्मिक सर्किट ट्रेनों के तहत देश के विभिन्न स्थानों की यात्राएं सुनिश्चित कराने की पहल करते हुए मिथिला के लोगों के लिए सूफी ट्रेन लेकर आया है. नयी ट्रेन का परिचालन सूफी सर्किट के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से की जायेगी. दरभंगा से चलने वाली यह ट्रेन समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर होकर हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर होते हुए विभिन्न दरगाहों की सैर करायेगी. दरभंगा से यह ट्रेन स्पेशल के रूप में 15 अक्तूबर को खुलेगी और सबसे पहले स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी.
साढ़े सात हजार होगा ट्रेन का किराया: पूरी यात्रा में आठ दिन और सात राते लगेंगे, जिसका किराया 7560 रुपये निर्धारित किया गया हैं. रेलवे की ओर से प्रस्तावित रूट में लाल किला, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार जैसी जगहों का भ्रमण कराएगी. पूरे पैकेज का आकर्षक पहलू अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह, ताजमहल और आगरा किला जैसी जगहों का होगा. दरभंगा से चलने वाली इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव फतेहपुर सिकरी होगा.

Next Article

Exit mobile version