पुलिस ने दुर्घटना के बाद ट्रक को पकड़ा, मौत के बाद गांव में मचा कोहराम
टैंक लॉरी ने बाइक सवार बैंक मैनेजर को रौंदा, रेफर समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह तीव्र गति से जा रही एक टैंक लॉरी बाइक सवार बैंक मैनेजर को रौंदते हुए निकल गयी. इस घटना में बाइक सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके बाइक के परखच्चे उड़ […]
टैंक लॉरी ने बाइक सवार बैंक मैनेजर को रौंदा, रेफर
समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह तीव्र गति से जा रही एक टैंक लॉरी बाइक सवार बैंक मैनेजर को रौंदते हुए निकल गयी. इस घटना में बाइक सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके बाइक के परखच्चे उड़ गये. जख्मी मैनेजर को मोहनपुर के अशोक कुमार ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी बाइक सवार बंधन बैंक का मैनेजर नवीन कुमार बताया जाता है जो इन दिनों शहर के काशीपुर में एक किराये के मकान में रह रहे हैं. घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है.
घटना को लेकर जख्मी ने बताया कि ओवरब्रिज से गुजरने के दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रही सुधा दूध की टैंक लॉरी उसके बाइक को ठोकर मार कर निकल गयी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है. उधर, सोमवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मुसरीघरारी थाना के गंगापुर निवासी शंकर राम के पुत्र राजीव कुमार राम एवं रघुनाथपुर बेला के विपिन कुमार पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें रूप नारायणपुर बेला के अजीत राय ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.