सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद फूटा लोगों का आक्रोश, हंगामा

एएसपी के आश्वासन |पर शांत हुए लोग मृत महिला के देवर ने ट्रैक्टर चालक पर दर्ज करायी प्राथमिकी मोहनपुर : बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए मंगलवार की सुबह पटना जा रही महिला का ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा काटा. स्थिति की नजाकत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 4:01 AM

एएसपी के आश्वासन |पर शांत हुए लोग

मृत महिला के देवर ने ट्रैक्टर चालक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मोहनपुर : बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए मंगलवार की सुबह पटना जा रही महिला का ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा काटा. स्थिति की नजाकत को देखते हुए एएसपी के नेतृत्व में पटोरी, मोहिउद्दीननगर व स्थानीय पुलिस को घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने में पसीने छूट गये. मृतका मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव निवासी रामउद्गार राय की पत्नी शीला देवी (45) है़ घटना में शिवनाथ राय और शबनम कुमारी जख्मी हो गयी. जख्मियों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है़
शीला देवी के देवर शत्रोहन राय ने स्थानीय ओपी थाना में आवेदन देकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है़ घटना के संबंध में बताया गया है कि शीला देवी पुत्री शबनम कुमारी व दामाद शिवनाथ राय के साथ गांव से इलाज के लिए पटना जा रही थी़ इ सी बीच महनार मोहिउद्दीननगर के मुख्य पथ के पत्थरघाट के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया. इससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गयी. ट्रैक्टर चालक घायलावस्था में पड़ी शीला को कुचलते हुए वाहन सहित भाग गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना से भड़के लोग कई बार सड़क को जाम करने की कोशिश की, जिसे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ सुवीर रंजन, एएसपी विजय कुमार, सीओ चन्द्रकांत सिंह, बीडीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर मामले को बिगड़ती स्थिति को संभालने में मशक्कत करनी पड़ी़

Next Article

Exit mobile version