शादीशुदा प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने पहले बंधक बना पीटा और उसके बाद…

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में उजियारपुर थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव में बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी़ गुरुवार की सुबह मरणासन्न स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ जख्मी युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चकसिराय निवासी प्रमोद दास के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 6:56 PM

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में उजियारपुर थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव में बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी़ गुरुवार की सुबह मरणासन्न स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ जख्मी युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चकसिराय निवासी प्रमोद दास के रूप में की गयी है़ चिकित्सक डॉ़ आरसीएस वर्मा ने युवक की स्थिति गंभीर बताया है़

जख्मी युवक की पत्नी सुलेखा देवी की मानें, तो प्रमोद के साथ काम करने वाले केशोपट्टी के एक युवक एवं उसकी पत्नी के बुलावे पर प्रमोद बुधवार की रात उसके घर पहुंचा था़ महिला के साथ अवैध संबंध की बात कहकर उसके परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रमोद को बंधक बनाकर रातभर पिटाई की़ साथ ही मरणासन्न स्थिति में देख प्रमोद के घर पर घटना की सूचना भेजकर उसे ले जाने को कहा़

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि प्रमोद का अपने साथ काम करने वाले एक युवक की पत्नी के साथ पिछले तीन-चार महीनों से संबंध था़ युवक के परिजन इस संबंध का हमेशा विरोध कर रहे थे, लेकिन वह महिला मान नहीं रही थी. बुधवार की रात प्रेमिका के बुलावे पर प्रमोद उसके घर पहुंचा था. जहां महिला के ससुराल वालों ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रमोद की जमकर पिटाई की. घर में ही बंद कर दिया़

गुरुवार की सुबह प्रमोद की मरणासन्न स्थिति देख उसकी प्रेमिका ने ससुराल वालों से बगावत कर दी. स्वयं प्रेमी को उठाकर एक ऑटो पर सवार होकर घर से निकल गयी़ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उसके घर के लोगों को भी घटना की सूचना देकर बुला लिया़ समाचार लिखे जाने तक जख्मी युवक के बेहोश रहने के कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पायी थी़

Next Article

Exit mobile version