समस्तीपुर : दरभंगा से भोपाल और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन कल से
समस्तीपुर : असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल ने परीक्षार्थियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें दरभंगा से भोपाल व इंदौर के लिए चलायी जायेंगी. दरभंगा से इंदौर के लिए दो दिन ट्रेनें चलायी जायेंगी, जबकि दरभंगा से भोपाल के लिए एक दिन ट्रेन दी […]
समस्तीपुर : असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल ने परीक्षार्थियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें दरभंगा से भोपाल व इंदौर के लिए चलायी जायेंगी. दरभंगा से इंदौर के लिए दो दिन ट्रेनें चलायी जायेंगी, जबकि दरभंगा से भोपाल के लिए एक दिन ट्रेन दी गयी है.
इस बाबत जानकारी देते हुए डीसीएम आशुतोष शरण ने बताया कि 05507 दरभंगा से 27 अगस्त को रात 11 बजे इंदौर के लिए रवाना की जायेगी जो समस्तीपुर जंक्शन रात के 12.20 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बरौनी, मोकामा, पटना, गया, सासाराम, मुगलसराय होती हुई इंदौर के लिए रवाना कर दी जायेगी. वापसी में इंदौर से यह ट्रेन संख्या 05508 से इंदौर से 30 अगस्त को रवाना की जायेगी.
रात 8 बजे इस ट्रेन इंदौर से समस्तीपुर के लिए खोला जायेगा. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. इसमें सामान्य के 18 कोच शामिल हैं. बताते चलें कि यह ट्रेन भोपाल से नजदीकी स्टेशन संत हिरदामनगर भी रुकेगी, जबकि दूसरी ट्रेन 05509 दरभंगा से 28 अगस्त को इंदौर के लिए पूर्व समयानुसार खुलेगी.
भोपाल के लिये 27 अगस्त को ट्रेन
इधर, रेलवे ने दरभंगा से भोपाल स्पेशल ट्रेन 05505 संख्या से चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दरभंगा से सुबह 6.30 बजे रवाना की जायेगी.
समस्तीपुर सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी. समस्तीपुर में इसे पांच मिनट का स्टॉप दिया गया. समस्तीपुर से ट्रेन खुलने के बाद बरौनी, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुये भोपाल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन भोपाल से 29 अगस्त को रात के 8 बजे रवाना की जायेगी. इसमें 12 सामान्य व 4 स्लीपर क्लास के कोच होंगे.