समस्तीपुर में रालोसपा के प्रदेश महासचिव पर हमला

समस्तीपुर : रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार शिवओम पर कुछ लोगों द्वारा रविवार की शाम जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गये लेकिन उनकी गाड़ी को आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया़ इस घटना को लेकर सोमवार को प्रशांत ने स्थानीय मुफस्सिल थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:03 AM

समस्तीपुर : रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार शिवओम पर कुछ लोगों द्वारा रविवार की शाम जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गये लेकिन उनकी गाड़ी को आरोपियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया़ इस घटना को लेकर सोमवार को प्रशांत ने स्थानीय मुफस्सिल थाने में चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है़ घटना को लेकर बताया गया है कि प्रशांत अपनी एक्सयूवी गाड़ी से परिवार एवं परिचितों के साथ शनिवार की शाम अपने घर केवस निजामत जा रहे थे़ इसी दौरान भट्टी चौक के पास स्थित पुलिया के समीप घात लगाये कुछ लोगों ने

समस्तीपुर में रालोसपा
उन्हें रोकने का प्रयास किया़ उनके हाथों में हरवे हथियार देखकर प्रशांत ने गाड़ी नहीं रोकी तो आरोपियों ने हमला कर दिया़ जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया़ पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बाद में काफी संख्या में आरोपित उसके घर पर हथियार से लैस होकर पहुंच गये और उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए जमकर गाली-गलौज भी की़ घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध बताया जा रहा है़ इस घटना को लेकर पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि रालोसपा नेता ने घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़