पुल से गिरकर वाया नदी में डूबने से युवक की मौत

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के रेलिंग से मंगलवार को गिरकर एक युवक की वाया नदी में डूबने से मौत हो गयी़ स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की लाश को करीब दो घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला गया़ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:11 AM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के रेलिंग से मंगलवार को गिरकर एक युवक की वाया नदी में डूबने से मौत हो गयी़ स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की लाश को करीब दो घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला गया़ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहती थी, परंतु, परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया़ मृतक युवक की पहचान स्थानीय बाजार के मो़ गफ्फार के पुत्र मो़ जाबिर (22) के रूप में की गयी़ प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि युवक पुल की रैलिंग पर बैठकर मोबाइल देख रहा था़

अचानक वह असंतुुलित होकर वाया नदी के गहरे पानी में समा गया़ युवक के डूबने की बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी़ घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होते ही प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, एसएचओ इकबाल अहमद खान, दारोगा दिलीप सिंह व पुलिस बल के जवान पहुंचकर घटना की तहकीकात की़

Next Article

Exit mobile version