गंगापुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 61 हजार लूटे
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर दो नकाबपोश लुटेरों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से एक लाख 61 हजार 483 रुपये लूट लिया. लूटने के बाद उक्त लुटेरा ताजपुर की और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. पीड़ित की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मलकौली निवासी कपिल देव राय के पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है. उक्त व्यक्ति भारत फाइनेंस इंकुलिजन कंपनी में कार्यरत है. घटना के बाबत पीड़ित ने बताया कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव से पैसा वसूली कर ताजपुर कार्यालय में जमा करने जा रहा था.
अचानक गंगापुर गांव के समीप एनएच 28 पर अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मी का बाइक रोक लिया . उसके बाइक की डिक्की से रुपये से भरा थैला निकाल लिया. पीड़ित के शोर मचाने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देकर ताजपुर की ओर भाग निकले.उक्त पीड़ित ने घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.