सरायरंजन में भी मृतक के परिजनों से मिले
सरायरंजन : बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को प्रखंड के गरेरी टोल निवासी मृतक नवीन कुमार राउत, मेयारी निवासी मृतक देवनारायण राय, शीतल पट्टी में मृतक संतोष राय के शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी एवं हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इसी दौरान विस अध्यक्ष तिसवारा पाठशाला […]
सरायरंजन : बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को प्रखंड के गरेरी टोल निवासी मृतक नवीन कुमार राउत, मेयारी निवासी मृतक देवनारायण राय, शीतल पट्टी में मृतक संतोष राय के शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी एवं हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इसी दौरान विस अध्यक्ष तिसवारा पाठशाला पर कृष्ण जन्माष्टमी मेला में पहुंचकर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद,राम कुमार झा, प्रो. अरुण कुमार गुप्ता, इजहार असरफ, रामलाल झा, सजन कुमार मिश्र, मिलन कुमार सिंह,राम स्वार्थ सिंह, उमेश चंद्र झा,शोभा ठाकुर,संजय कुमार राय, गगन मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे़