आक्रोशित लोगों ने शव के साथ समस्तीपुर-दरभंगा पथ को घेरा
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित पिकअप दरवाजे पर खड़ी बोलेरो से जा टकराया. इसमें एक अधेड़ की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में जारी है. मृतक गोपालपुर गांव निवासी बावन साहनी का पुत्र किशुनी साहनी (50) है. घायल […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित पिकअप दरवाजे पर खड़ी बोलेरो से जा टकराया. इसमें एक अधेड़ की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में जारी है. मृतक गोपालपुर गांव निवासी बावन साहनी का पुत्र किशुनी साहनी (50) है. घायल किशोर गांव के ही शंकर साहनी का पुत्र दिनेश साहनी (16) है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप के पास शव को सड़क पर रख कर समस्तीपुर-दरभंगा पथ को घेर लिया.
इससे घंटों आवागमन बाधित कर रहा. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने बीडीओ चंदन कुमार से दूरभाष पर बात कर तत्काल बीस हजार रुपये पीड़ित परिवार को मुखिया मनोज साहनी की मौजूदगी में दिलाया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पांच बजे बावन सहनी व उसके आस-पड़ोस के लोग गंगा स्नान के लिए बोलेरो मंगाया था. गाड़ी आने की आहट सुनकर किशुनी अपनी पत्नी अनिता को गंगा स्नान भेजने के लिए बोलेरो के ड्राइवर से रुकने को कहा. इसी बीच समस्तीपुर की ओर जा रहे तंबाकू लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बिजली खंभे को तोड़ते हुए दरवाजे पर खड़ी बोलेरो से जा टकराया. इसकी चपेट में आने के कारण किसुनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि बोलेरो के अंदर बैठा 16 वर्षीय किशोर दिनेश गंभीर रूप घायल हो गया. इधर, सूचना पर पहुंचे एसआई अजीत कुमार त्रिवेदी ने एएसआई शैलेंद्र सिंह व प्रभु नारायण यादव के साथ हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. लेकिन लोग आकस्मिक निधि से तत्काल राशि की मांग करने लगे. बाद में सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बीडीओ से बात कर बीस हजार राशि उपलब्ध कराई. जिसके बाद जाम समाप्त कराया जा सका. इधर, ग्रामीणों ने बंधक बनाये गये पिकअप चालक मुजफ्फरपुर के औराई थाना अंतर्गत राजखंड निवासी बैजनाथ महतो का पुत्र विपिन कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया.