12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन को बचाने गये भाई की पीट-पीट कर हत्या

समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी थाने के चकरमन गांव के अमित कुमार को वैशाली जिले के महनार थाने के नारायणपुर डेढपुरा गांव में पीट-पीटकर अधमरा कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक को परिजनों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को […]

समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी थाने के चकरमन गांव के अमित कुमार को वैशाली जिले के महनार थाने के नारायणपुर डेढपुरा गांव में पीट-पीटकर अधमरा कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक को परिजनों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता उमेश राय ने पुलिस को दिये बयान में अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर अमित की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पटोरी थाने की पुलिस मृतक के पिता का बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए महनार थाना को भेज दिया है.

बताया गया है कि अमित की बहन रेखा की शादी वैशाली जिले के महनार थाने के नारायणपुर डेढपुरा गांव निवासी शंकर राय के पुत्र सतीश राय के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. रेखा रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने मायके आयी थी. गुरुवार को अमित अपने भतीजा विक्रम को लेकर बहन को छोड़ने उसके ससुराल नारायणपुर गया था. वहां उसके बहनोई अपने परिजनों के साथ मिल कर रेखा के साथ मारपीट करने लगे.

बहन के साथ मारपीट होता देख अमित बहन को बचाने दौड़ा. इसके बाद उनलोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. चिंताजनक स्थिति में जख्मी अमित को भतीजा विक्रम किसी तरह लेकर पटोरी पहुंचा. जहां से चिकित्सकों ने उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे अमित ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर पटोरी थाना पहुंचे. जहां पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता ने अपने दामाद सतीश राय, समधी शंकर राय, समधिन शांति देवी और उनकी दो पुत्रियों को आरोपित किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें