व्यापारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर बस स्टैंड के पास रविवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दी. कारोबारी का नाम सुनील शाह बताया जा रहा है. सुनील मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मार दीं. अस्पताल ले जाते वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 3:31 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर बस स्टैंड के पास रविवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दी. कारोबारी का नाम सुनील शाह बताया जा रहा है. सुनील मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मार दीं. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, लोगों के बीच भय का माहौल व्यापत हो गया है.

बताया जा रहा है कि किराना कारोबारी रविवार सुबह सैर के लिए निकले थे. घर लौटने के दौरान वह पान दुकान पर रुक कर पान खा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मार दी और फरार हो गये. मौके पर मौजूद लोग सुनील को तुरंत ताजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान सुनील की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क पर टायर जला कर एन एच-28 को जाम कर दिया. वहीं, घटना को लेकर ताजपुर बाजार अनिश्चित काल के लिए व्यवसायियों ने बंद कर दिया है. ज्ञात हो कि किराना व्यवसायी सुनील साह अपने घर में ही दुकान चलाते थे. वे मुलत: पूसा के बथुआ के निवासी थे. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version