समस्तीपुर : घर में घुस कर महिला समेत दो लोगों की गोली मार कर की हत्या, पति को छोड़ गुड्डू संग रह रही थी महिला

समस्तीपुर : जिले के मोहिउद‍दीननगर थाना क्षेत्र के अंदौर भूईया स्थान के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला और उसके साथ रह रहे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 11:56 AM

समस्तीपुर : जिले के मोहिउद‍दीननगर थाना क्षेत्र के अंदौर भूईया स्थान के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर महिला और उसके साथ रह रहे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें :लालू लीला’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण, मोदी ने कहा- ताकतवर नेता रहे हैं लालू, अपने कारनामे के कारण आज जेल में हैं

यह भी पढ़ें :प्रेम प्रसंग में घर से उठा ले गये लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आज कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा बयान

यह भी पढ़ें :पटना : इलाज के दौरान हुई पति की मौत, अस्पताल की छत से कूद कर पत्नी ने दे दी जान

घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती निवासी गुड‍्डू राय पिछले दस वर्षों से रेखा देवी के साथ रहता था. रेखा की अपने पूर्व पति संजीत सहनी से चार बच्चे हैं. पति से संबंध विच्छेद होने के बाद रेखा अपनी मां बासमतिया देवी के घर अंदौर भूईया स्थान में रहती थी. बुधवार की रात सभी घर में सो रहे थे. करीब साढ़े बारह बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा पीटने लगे. आवाज सुनकर रेखा की मां बाहर निकली, तो अपराधियों ने शराब की मांग की. मना करने पर अपराधी खफा हो गये और बासमतिया के साथ मारपीट करने लगे.

यह भी पढ़ें :BIHAR- UP के लोगों से मिलने के लिए आज गुजरात पहुंचेंगे पप्पू यादव, कहा- संबंध बिगाड़नेवालों को करेंगे बेनकाब

यह भी पढ़ें :रामधारी सिंह दिवाकर को 2018 का श्रीलाल शुक्ल इफको स्मृति साहित्य सम्मान

शोरगुल सुन कर जैसे ही गुड‍डू कमरे से बाहर निकला. अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही गुड‍डू जमीन पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया. इसके बाद सभी अपराधी कमरे में घुसे और सो रही रेखा देवी के मुंह और सिर में दो गोली मार दी, जिससे मौके पर ही रेखा की भी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें :बाढ़ : सिर कटी लाश मिलने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी

यह भी पढ़ें :जेपी जयंती राज्यपाल लालजी टंडन ने की घोषणा, छपरा विश्वविद्यालय में होगी जेपी पीठ की स्थापना

Next Article

Exit mobile version