बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला को पीटा, पुलिस ने भीड़ से महिला को कराया मुक्त

समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की रात एक संदिग्ध महिला को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. इस दौरान कुछ आततायी युवकों ने महिला के साथ मारपीट का प्रयास भी किया. लेकिन, महिला के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने से पहले ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 2:42 PM

समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की रात एक संदिग्ध महिला को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. इस दौरान कुछ आततायी युवकों ने महिला के साथ मारपीट का प्रयास भी किया. लेकिन, महिला के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने से पहले ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने उक्त महिला को भीड़ से मुक्त कराया और उसे महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया की बच्चा चोर की आशंका पर लोगों ने महिला को पकड़ लिया था. पकड़ी गयी महिला विक्षिप्त बतायी जा रही है. उसकी पहचान भी नहीं हो पायी है. महिला बांग्ला बोलती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गयी महिला की अजीबोगरीब हरकतों से रात भर महिला थाने की पुलिस परेशान रही. बताया जाता है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने रात में एक महिला पुलिसकर्मी का यूनिफार्म भी पहन लिया था. काफी मशक्कत के बाद यूनिफार्म उससे वापस लिया गया. समाचार लिखे जाने तक किसी ग्रामीण ने उसके विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.

Next Article

Exit mobile version