समस्तीपुर : नवजात को नोच-नोच कर खा गये कुत्ते!

समस्तीपुर : शहर में फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. लोगों की संवेदनाएं किस स्तर तक खत्म हो गयी है़ं, इसका ताजा उदाहरण सोमवार की सुबह देखने को मिला. नवजात के शव को करीब साढ़े तीन घंटे तक अावारा कुत्ते नोंच-नोंच कर खाते रहे. लोग तमाशबीन बने रहे. स्वास्थ्य एवं पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 8:22 AM

समस्तीपुर : शहर में फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. लोगों की संवेदनाएं किस स्तर तक खत्म हो गयी है़ं, इसका ताजा उदाहरण सोमवार की सुबह देखने को मिला. नवजात के शव को करीब साढ़े तीन घंटे तक अावारा कुत्ते नोंच-नोंच कर खाते रहे.

लोग तमाशबीन बने रहे. स्वास्थ्य एवं पुलिस महकमा बेखबर रहे. सूचना देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने किसी तरह की कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा. ऐसा न हीं था कि रास्ते से गुजर रहे हरेक व्यक्ति ने इसे देख अपनी आंखें फेर ली़ कुछ ने कुत्तों को भगाने का प्रयास तो जरूर किया, लेकिन कुत्ते नवजात को लेकर भाग खड़े हुए.

जानकारी के अनुसार मोहनपुर रोड में किसी कलयुगी मां ने नवजात को कचरे पर फेंक दिया. सोमवार की सुबह आठ बजे अावारा कुत्ते उसे नोंच रहे थे़ कुछ लोगों ने देखा, तो कुत्ते को भगाने का प्रयास किया़ लेकिन कुत्ते बच्ची को लेकर कभी इधर तो कभी उधर भागते रहे. बाद में बारहपत्थर मोड़ के समीप स्थित अतिथि गृह के सामने मुख्य सड़क के नाले के पर बने फुटपाथ पर 11 बजे दो कुत्ते नवजात के पूरे शरीर को खा गये.

घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी. मीडियाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बच्ची का पूरा शरीर खत्म हो चुका था. सिर्फ उसका सिर बचा हुआ थी. इसके बाद मीडियाकर्मियों ने भी कुत्ते को भगाने का प्रयास किया. एक कुत्ता बच्ची के सिर को लेकर सदर अस्पताल में जा घुसा. इससे सदर अस्पताल में अफरातफरी मच गयी़

कुत्ता ने बच्ची के सिर को एक झाड़ी में छोड़ दिया़ जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी़ इससे पहले कि उस नवजात के सिर को सुरक्षित किया जाता, एक कुत्ता फिर से उसके सिर को लेकर शहर की ओर भाग खड़ा हुआ़.

इधर, भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़ी निंदा की है़ उन्होंने कहा है कि शहर के क्लिनिकों की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए़ कुछ क्लिनिकों में गर्भपात कराने का अवैध धंधा चल रहा है़ पूर्व में भी ऐसे मामले पकड़े गये हैं.

विभागीय अनदेखी के कारण इस पर पूर्ण रोक नहीं लगायी जा सकी है़ इसकी शिकायत सीएस से की गयी है़ दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

सूचना मिली है. यह काफी चिंताजनक है़ किसी निजी क्लिनिक से मृत नवजात को फेंक दिये जाने की बात सामने आ रही है़ स्वास्थ्य विभाग इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से सजग है़ जिले में संचालित क्लिनिकों की समय-समय पर जांच-पड़ताल की जा रही है़ पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी़

डॉ़ विवेकानंद झा, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version