उजियारपुर (समस्तीपुर) : दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. अंतिम संस्कार करने के लिए उसे ले जाया जा रहा था कि अचानक वह जीवित हो उठा. घरवालों को जब इस बात का पता चला तो स्थानीय स्तर पर उसका उपचार शुरू कराया गया. नवजात चांदचौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 निवासी सुजीत कुमार साह का पुत्र है. जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर की रात सुजीत कुमार साह की पत्नी रूमा देवी ने कथित तौर पर मृत बच्चे को जन्म दिया.
मंगलवार को दादा रामाशीष साह श्मशान घाट ले गये. महिलाओं ने अंतिम संस्कार से पहले कुछ जरूरी कर्म के लिए नवजात को एक बार घर लाना जरूरी बताया. कुछ लोगों ने कार्टन में रखे शव को घर पर पहुंचा दिया. इसी बीच अचानक जोर-जोर से नवजात के रोने लगा. कार्टन खोलकर देखा तो वह अंदर जिंदा था.