समस्तीपुर : एक कलयुगी सौतेले बाप द्वारा पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता की शिकायत पर जिला पुलिस ने आरोपित सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया है़ बेटी ने आरोप लगाया है कि उसका सौतेला पिता पिछले दो वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. घटना को लेकर महिला थानाध्यक्ष निलीमा कुमारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जायेगा़ बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़ा गया अधेड़ राजनीतिक दल का नेता भी बताया जाता है़ छात्रा सोमवार को घर छोड़कर निकली थी, लेकिन वह बुधवार को थाने पहुंची और उसके केस दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक छात्रा ने घर में निकलने से पहले अपनी मां के नाम से एक चिट्ठी भी छोड़ी थी, जिसे उसकी मां ने पुलिस को सौंपी है इसमें छात्रा ने मां बनने एवं घर छोड़कर जाने की बात लिखी हुई है़ घटना को लेकर पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि जब वह एक साल की थी तब उसकी मां ने अपने पति को छोड़कर उसके आरोपित से शादी कर ली थी़ दसवीं पास करने के बाद से उसके पिता की गलत नजर उसपर पड़ गयी़ इसके बाद उसका सौतेला बाप उसके अपने ही घर में जबरदस्ती, डरा धमकाकर उसके साथी शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया़
पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने यह भी कहा है कि मैट्रिक में पढ़ने के दौरान वह अपनी मां के मोबाइल से एक दोस्त से बात करती थी़ उससे बात करते हुए पिता ने पकड़ लिया था़ इसके बाद से वह उस दोस्त से कभी बात नहीं की, लेकिन उसी दिन से वहशी पिता ने उसके साथ जबर्दस्ती करनी शुरू कर दी़ वह इस घटना से इतनी डर गयी थी कि लाख चाह कर भी कुछ नहीं कर पाती थी़ इसके बाद सोमवार को वह घर से निकल गयी. पहले वह समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची. वहां से वह सहरसा चली गयी़ सहरसा में वेटिंग हॉल में रुकी. इस दौरान उसके दिमाग में उथल-पथल चल रही थी. बिना खाये-पीये दो दिनों तक भटकने के बाद वह किसी तरह साहस जुटा कर मंगलवार की रात समस्तीपुर नगर थाना पर पहुंच गयी और थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार को अपनी आपबीती सुनायी़ इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बाप को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़
वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौरनेकहा, मामला गंभीर है. पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी.