समस्तीपुर : जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना में 42 से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें तीन शिक्षक सहित 10 बच्चों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अलावा अलग अलग निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भानपुर के 9वीं एवं 10वीं वर्ग के 77 छात्र छात्राओं को लेकर एचएम सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान सोमवार की देर रात करीब 11 बजे बेगमपुर के पास मोड़ पर बस गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. कुछ बच्चे किसी तरह अपने सैंडिल से बस की खड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकले. बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर काफी मशक्कत से बस में फंसे जख्मी बच्चों को बाहर निकाला. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ एके मंडल, डीएसपी प्रीतीश कुमार के साथ मथुरापुर ओपी, वारिसनगर, मुसरीघरारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार के नेतृत्व में लोगों ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया. घायलों में 10 लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.