समस्तीपुर में टीका लगाने के बाद 60 बच्चों की हालत बिगड़ी
वारिसनगर (समस्तीपुर) : प्रखंड के उमवि, सुखपुर उर्दू में सोमवार को रूबेला-खसरा टीका पड़ने के बाद पांच दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये, जिन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के करीब चार घंटे बाद सभी बच्चों को घर भेजा गया. स्थानीय लोगों ने एएनएम को चार घंटे बंधक बनाये रखा. डाॅक्टरों से मिली तसल्ली के […]
वारिसनगर (समस्तीपुर) : प्रखंड के उमवि, सुखपुर उर्दू में सोमवार को रूबेला-खसरा टीका पड़ने के बाद पांच दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये, जिन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया. इलाज के करीब चार घंटे बाद सभी बच्चों को घर भेजा गया. स्थानीय लोगों ने एएनएम को चार घंटे बंधक बनाये रखा. डाॅक्टरों से मिली तसल्ली के बाद उसे मुक्त कर दिया गया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थित का जायजा लेते हुए बच्चों की शिकायत को टीका के बाद सामान्य लक्षणों में से बताया है.
एएनएम प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी सहित चार लोगों की टीम विद्यालय में टीकाकरण करने गयी थी. एचएम मो. नेमतुल्लाह ने बताया कि टीकाकरण के बाद बच्चे बेहोश होने लगे. एचएम ने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सक को दी. इसके बाद एंबुलेंस से करीब 60 बच्चों को पीएचसी लाया गया. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि किसी भी बच्चे में दवा री-एक्शन नहीं पाया गया है.