राजद के प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ को किया जाम

समस्तीपुर : राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले गये, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने राजद महासचिव को छह गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 10:43 AM

समस्तीपुर : राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले गये, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने राजद महासचिव को छह गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अंजना गांव होते हुए समस्तीपुर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जहां पिस्टल से हत्या की बात कह रही है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटना में अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया है.

https://t.co/gnYqyiVpEB

राजद नेता की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पुरुषोत्तमपुर चौक के समीप दरभंगा-समस्तीपुर पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुबह करीब सात बजे स्पेलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी रघुवर राय के घर आये और उन्हें बाहर बुलाया. रघुवर राय के बाहर आते ही एक अपराधी ने पहले उनका पैर छुआ, इसके बाद सभी अपराधी ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. रघुवर राय को छह गोली लगी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीणों को आता देख सभी अपराधी भाग निकले. खून से लथपथ रघुवर राय को इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version