आतंक के विरोध में कार्रवाई से लोगों में खुशी
रोसड़ा : अभाविप नगर इकाई द्वारा भारतीय वायु सेना के सम्मान में शहर में विजय जुलूस निकाला गया. जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अवनीश कुमार ने की. विजय जुलूस का जश्न मनाते हुए लोहिया नगर से कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में […]
रोसड़ा : अभाविप नगर इकाई द्वारा भारतीय वायु सेना के सम्मान में शहर में विजय जुलूस निकाला गया. जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अवनीश कुमार ने की. विजय जुलूस का जश्न मनाते हुए लोहिया नगर से कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में हाथों में तिरंगा लहराते निकल पड़े.
यह विजय जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सिनेमा चौक के निकट पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर व मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया. कहा कि भारतीय सेना एटम बम की तरह है. इसके सामने लड़ने का किसी में दम नहीं है. कहा कि सेना के सम्मान में विद्यार्थी परिषद हौसला अफजाई हेतु मैदान में उतर आयी है.
कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना को जांबाज़ बताते हुए पाकिस्तान को एक और धक्का देकर तोड़ देने की बात कही. भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देश के अंदर रह रहे गद्दारों को भी समाप्त करने का समय आ गया है. मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य धर्मेंद्र यादव, अविनाश वर्णवाल, रामानंद मालाकार, साकेत शर्मा, गौरव शर्मा, छात्र संघ संयुक्त सचिव अनुपम कुमार, कॉलेज अध्यक्ष कुमार सौरव, कॉलेज मीडिया प्रभारी केशव कुमार, रोशन सिंह, राहुल कुमार, मनीष पटवा, सुमित, प्रवीण, रामनाथ, वैभव, प्रभात, सोनू, अमरजीत, सरोज, विद्यानंद, प्रिंस, छोटू, ओम प्रकाश, शेर, रोशन, गोलू, विश्वविद्यालय संयोजक विकास कुंवर आदि उपस्थित थे.
भाजपाइयों ने जलाये दीप: हसनपुर .हसनपुर विधानसभा के पंचायतों में कमल ज्योति के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दीया जलाया. नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का संकल्प लिया.
विधानसभा प्रभारी गायत्री सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोरंजन राय, चंद्रभूषण राय, ऋषिराज सिंह, विधानसभा विस्तारक निलेश कुमार, मंडल प्रभारी प्रभाकर राय, संजय सिंह लल्लू, जय प्रकाश राय, राजाराम राय, पंकज राय, अशोक निषाद, निखिल मिश्र, नटवर सिंह, राजेश कुमार सिंह, अशोक शर्मा, प्रवीण राय, संजय पोद्दार, सुनील राय, पप्पू भारत, बैजू पासवान, नीरज कुमार राय, अमित ठाकुर, मनीष पोद्दार, विकास झा, रमण झा, युगेश्वर दास, सज्जन कर्ण, सूरज कुमार आदि थे.